पिछले 24 घंटे में प्रवर्तन निदेशालय करीब 7 ठिकानो पर रेड की है. जिसमे Lalu Yadav के बेटे और bihar के उप मुख्यमंत्री Tejashwi Yadav के बेटे का घर भी शामिल है. इसके अलावा टीएमसी और NCP हसन मुशरिफ के यहां भी ED की रेड चल रही है. इस रेड के बाद एक बार फिर से ये कहा जा रहा है की ED की मदद से मोदी सरकार विपक्ष को कमज़ोर करने का प्लान कर रही है.
#TejashwiYadav #EDRaid #ManishSisodia #MamataBanerjee #ArvindKejriwal #LaluYadav #NarendraModi #BreakingNews #JDU #RJD #NCP #Shivsena #TMC #HWNews #RabriDevi #BJP